भारत एक विविधताओं का देश है जहां ने को भाषाएं और बोलियां प्रचलित हैं इसकी प्रमुख विशेषता है धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं और इन्हें आज फिल्मी गीतों ने जकड़ लिया है भारत देश की रंगीन बहुभाषी पारंपरिक लोकगीतों को विलुप्त होने से बचाने का यह एक छोटा सा प्रयास है जो हम अपने इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से कर रहे हैं जिसमें हमें आप सबका सहयोग और प्रोत्साहन की सतत आवश्यकता है यूट्यूब बाघेली चैनल के माध्यम से हम अपने बघेलखंड के क्षेत्र की जो मध्य प्रदेश का एक हिस्सा है उसकी छोटी से छोटी प्रचलित पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का सीधे तौर पर इसमें आपको हमारे चैनल में सभी तरह के सभी तरह के कार्यक्रम मिल जाएंगे जिससे आप सभी लोग सुने और अपनी बघेली संस्कृत के जाने और अपने बच्चों को भी प्रोत्साहित करें अपनी परंपरा को बचाए रखने के लिए और उसे आगे बढ़ाने के लिए
ध्यान देः-
यदि मैने किसी का गाना या विडियो उपयोग किया हु तो किसी प्रकार के Strike देने से पहले नीचे दिये गये Gmail से सम्पर्क करें आपकी समाग्री 24 घंटे के अंदर हटा दी जायेगी
manojbhartibusiness@gmail.com
धन्यवाद