14M
🙏राधे कृष्ण 🕉️🚩
🙏Shri राधा के बारे में कुछ पंक्तियाँ क्या हैं?🕉️🚩
🙏राधा अथवा राधिका हिन्दू धर्म की प्रमुख देवी हैं। वह कृष्ण की प्रेमिका और संगिनी के रूप में चित्रित की जाती हैं। इस प्रकार उन्हें राधा कृष्ण के रूप में पूजा जाता हैं। उनके ऊपर कई काव्य रचना की गई है और रास लीला उन्हीं की शक्ति और रूप का वर्णन करती है ।
.
🚩🙏भगवान श्री कृष्ण की प्रियतमा को ऋद्धिका के नाम से भी जाना जाता है। वृंदा - वृंदा नाम का संबंध भी राधा रानी जी से ही माना गया है। वृंदा का अर्थ होता है तुलसी, पवित्र, अनेक आदि होता है। इसके साथ ही राधा रानी जी को भी वृंदा नाम से जाना जाता है।🚩🙏🙏aap ka apna Atul Babu......🙏🚩jai shri radhe 🚩