उपज प्रस्तुत "परदे के पीछे के कलाकार" यह एक प्रयास हैं जिसे शुरू करने के दो उद्देश्य है। पहला उदेश्य यह है की हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के वाद्य बनाने वाले सभी कलाकारों को एक मंच मिले,सामाजिक स्तर पर उन्हें सही सन्मान मिले एवं सभी लोगो तक इन कलाकारों की कला पोहचे। दूसरा उद्द्येश यह है की हमारा जो छात्र वर्ग है, दर्शक है उन्हें हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के वाद्यों के बारे में तकनिकी तौर पर सही जानकारी मिले। ., जैसे की तबला ,हार्मोनियम या तानपुरा लेते समय कौनसी सावधानी रखें, वाद्यों की देखभाल किस तरह से की जाए आदि।
हमारे इस प्रयास मैं आप सभी हमारा साथ दे और भारतीय शास्त्रीय संगीत का प्रचार और प्रसार करें।
Joined 12 September 2019