"हमारा देश हमारे जवान" एक ऐसा ट्रस्ट है जो देश के सभी शहीद परिवारों के लिए कार्य करता है।जिसके चलते संगठन ने एक मुहिम भी चला रखी है "एक दीया शहीद के साथ" जिसका उद्देश्य है की संगठन खुद शहीद परिवारों के पास जाकर उनके साथ मिलकर शहीद स्थल पर दीये जलाकर शहीद को नमन करते है। साथ साथ ट्रस्ट ने राजस्थान, हरियाणा, सीलीगुड़ी जैसे कई राज्यों मे शहीद स्थल साफ करवाने के साथ शहीद स्थल निर्माण मे भी सहायत करता है।
संगठन पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की 2004 के बाद बंद हुई पुरानी पेंशन के मुद्दे की आवाज भी समय समय पर उठाता है जिसके चलते ट्रस्ट ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,जैसे कई राज्यों मे धरनाप्रदर्शन और रैलिया भी की ताकि इस मुद्दे की आवाज भारत सरकार तक जल्द से जल्द पहुँच सके और भारत सरकार इस पर विचार विमर्श कर पैरामिलिट्री फोर्स के सैनिकों के हित मे एक बड़ा फैसला ले सके।
"हमारा देश हमारे जवान" ट्रस्ट पूरे भारतवासियों से अपील करता है की आप सभी भी अपने अपने स्तर पर शहीदो को नमन करे जय हिंद जय भारत भावना शर्मा
Joined 4 December 2014