ईरानी कप 2025-26 के फाइनल में विदर्भ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रनों से मात दी. यह विदर्भ की इस प्रतिष्ठित खिताब पर तीसरी जीत है.
#IraniCup #IraniCup2025 #vidarbha #cricketnews
63 - 0
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा पुलिस ने कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। डॉ. सोनी पर जहरीला सिरप लिखने का आरोप है। इस जहरीले सिरप के सेवन से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है।
#MPPolice #coughsyrup #MadhyaPradeshchilddeaths
60 - 1
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, और इस पुरस्कार को जीतते ही वह भारत में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पूरी खबर पढ़े; tinyurl.com/5n88v78m
#ravindrajadeja #TestMatchCricket #teaminda #AnilKumble #recordbreaker
63 - 2
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। भारत अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगा। चयन बैठक अहमदाबाद में हुई, जिसमें शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे टीम की भी कमान सौंपी गई। उन्होंने रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तान के रूप में ली है, जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे स्क्वॉड में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में शामिल हैं। वहीं, टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में बनी रहेगी।
#shubhmangill #teamindia #Captain #ODI #BreakingNews
116 - 0
राजस्थान में कफ सिरप से तीन मासूम बच्चों की मौत और 10 से अधिक के बीमार होने के बाद चिकित्सा विभाग ने केसन्स फार्मा की सभी 19 दवाओं पर तत्काल रोक लगा दी है।
#rajasthan #medicine #coldrifsyrup #LatestNews
65 - 0
शंकराचार्य ने इस पूरे विवाद को एक बड़ी साजिश का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि ‘मुझे मोहम्मद से प्रेम है, मुझे महादेव से प्रेम है’ जैसे विवाद जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए खड़े किए गए हैं। जब उनसे ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे पर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मैं मोहम्मद के बारे में नहीं जानता। जो मोहम्मद के साथ हैं, वे शायद उनके बारे में जानते होंगे।” उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का विषय है।
#shankaracharya #ilovemahadevcontroversy #LatestNews
18 - 2
लंच तक वेस्टइंडीज की टीम ने 66 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए हैं। ऐथनेज 28 रन बनाकर खेल रहे है। बाकी कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत के लिए जडेजा ने 3, कुलदीप ने 1 और सिराज ने 1 विकेट चटकाए।
#INDvWI #teamindia #westindiescricket #LatestNews
51 - 0
रिपोर्ट्स की मानें तो विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने 3 अक्टूबर को चुपचाप सगाई की। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कपल ने सीक्रेट सेरेमनी की।
#RashmikaMandana #VIjayDeverakonda #Engagement
31 - 2
ब्रायन बैनेट का क्रिकेट करियर इन 72 घंटों में इतिहास रच गया। 30 सितंबर को उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने का सबसे युवा रिकॉर्ड बनाया। बस कुछ ही दिन बाद, 2 अक्टूबर को T20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफिकेशन में केन्या के खिलाफ, उन्होंने T20 इंटरनेशनल में 6 गेंदों पर 6 चौके जड़कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
#CricketNews #Sports #Zimbabve #BrianBennett
69 - 1
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय टीम पूरी तरह से हावी रही थी। पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 162 रनों पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए लिए थे। मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए। इसके साथ ही टीम इंडिया को पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिल गयी है।
#INDvWI #testmatch #teamindia #LatestNews
32 - 0
'नवभारत' लाइव यूट्यूब चैनल पर आपका स्वागत है! यहां आपको मिलेगी ताजातरीन समाचार, मनोरंजन, खेल, राजनीति, सामयिक घटनाओं से जुड़ी रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियां. मध्य भारत में 90 सालों से हिंदी पत्रकारिता की अलख जगाए रखने वाला 'नवभारत' अब navbharatlive.com के जरिए देश-दुनिया की खबरों से आपको अपडेट करता रहेगा.
Navbharat Live is your destination for latest news and updates from India & around the world. Stay informed with breaking news, exclusive interviews, engaging content covering politics, sport, entertainment, technology and more. Join our community to stay updated with real-time news.