‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है। आज की कारोबारी पत्रकारिता के दौर में दैनिक ट्रिब्यून भीड़ से अलग है, क्योंकि इसकी विशेषताएं हैं: पत्रकारिता के उच्च मापदंडों का अनुपालन • बिना किसी भेदभाव के समाचार और विचारों का प्रकाशन • समाचारों में संयम और संतुलन • सनसनीखेज भाषा से परहेज • राजनैतिक प्रभाव से दूर, निष्पक्ष • समाज की चिंताओं से सरोकार • जनता की आवाज का संवाहक
24 July 2020