We need the test papers in PDF of 12 Oct exam to preapre answer key and Solutions , kindly whats up at 9413107216
1 - 1
TALLENTEX 2026 Answer Key for Test Date 05/10/2025 is published on https://www.tallentex.com/tex2026/answerkey
0 - 0
"अक्सर यह आलोचना की जाती है कि कोटा में ऑटो वाले, मेस वाले और हॉस्टल वाले लूटते हैं, लेकिन हकीकत इससे बहुत अलग है।"
यह समस्या संभवतः कुछ साल पहले तब हुई होगी जब मांग और आपूर्ति के बीच असंतुलन था। लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कोचिंग संस्थानों और जिला प्रशासन की सक्रियता ने यह सुनिश्चित किया है कि अब किसी का शोषण करना बहुत कठिन हो गया है।
कोटा एक ऐसा शहर है, जहां छात्र सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। आप भारत के किसी अन्य शहर का नाम बता सकते हैं जहां जिला प्रशासन और कोचिंग संस्थान इस तरह सक्रिय हैं?
कोटा की बड़ी कोचिंग संस्थानों ने अपने-अपने वेलफेयर डिपार्टमेंट बना रखे हैं, जो छात्रों की भलाई के लिए काम करते हैं। जो लोग बिना जानकारी के कोटा की आलोचना करते हैं, उन्होंने शायद अन्य शहरों की स्थिति को न तो देखा है और न ही समझा है।
यहां ₹3000 से ₹5000 में साधारण हॉस्टल से लेकर ₹10,000 से ₹30,000 तक के अत्याधुनिक सुविधाओं वाले हॉस्टल उपलब्ध हैं। खाने का खर्च भी ₹4000 से ज्यादा नहीं होता। ₹9000 से ₹10,000 में एक ऐसा हॉस्टल मिल जाता है, जो अन्य मेट्रो शहरों में ₹20,000-₹25,000 से कम में संभव नहीं है।
मेरे खुद के तीन मॉडल हैं:
पीजी (PG): ₹2000 मासिक किराए पर साधारण लेकिन सुरक्षित रहने की सुविधा।
हॉस्टल: ₹4000 मासिक में रहने, एसी और अन्य बुनियादी सुविधाएं।
प्रीमियम केयर Crianza: कोटा का पहला ऐसा मॉडल, जिसमें बच्चों के खाने, ट्रांसपोर्ट, पढ़ाई, खेल-कूद और समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है। यहां 10 समर्पित शिक्षक बच्चों की देखभाल और पढ़ाई के लिए उपलब्ध रहते हैं।
इस मॉडल की खासियत यह है कि इसमें मोबाइल-फ्री वातावरण और माता-पिता को सीसीटीवी एक्सेस मिलता है।
एक और बड़ा फायदा यह है कि ये हॉस्टल कोचिंग संस्थानों के आसपास स्थित हैं, जिससे बच्चों का आने-जाने का समय बर्बाद नहीं होता।
कनेक्टिविटी की बात करें तो कोटा की लोकेशन इसे एक आदर्श शिक्षा केंद्र बनाती है। कोचिंग की फीस ₹25,000 से लेकर ₹1.5 लाख प्रति वर्ष तक है, जिसमें बेहतरीन शिक्षा दी जाती है।
पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए कोटा अभी भी स्वर्ग है।
लेकिन, जो बच्चे पढ़ाई में रुचि नहीं रखते, उनके लिए यहां सभी संसाधन मौजूद हैं, जो उन्हें भटकाने का काम कर सकते हैं। ऐसे में, बच्चों का विवेक और माता-पिता का नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।
2 - 0
क्या आपका बच्चा NEET में 400 से कम अंक ला रहा है? Crianza की Personalized Coaching से मदद मिलेगी!
अगर आपका बच्चा NEET में 400 से कम अंक ला रहा है, तो इसका मतलब है कि उसे focused और personal guidance की ज़रूरत है। NEET जैसी परीक्षा में पारंपरिक कोचिंग हमेशा पर्याप्त नहीं होती, और यही वजह है कि Crianza की personalized coaching असरदार साबित हो सकती है।
1. One-on-One Attention from Subject Experts
Crianza में, आपके बच्चे को अनुभवी subject mentors से individualized attention मिलती है, जो उनकी specific कमज़ोरियों को पहचानकर उन्हें सही guidance देते हैं।
2. Customized Learning Plans
हम आपके बच्चे की ज़रूरतों के अनुसार tailored learning plans बनाते हैं, जो उनकी कमजोरियों पर काम करते हुए NEET के महत्वपूर्ण topics को मज़बूत बनाते हैं।
3. Homework Compliance और Regular Testing
हमारी approach में नियमित homework completion और testing सुनिश्चित की जाती है, जिससे बच्चे लगातार अपनी प्रगति को track कर सकें।
4. Bridging Knowledge Gaps
Crianza के mentors उन महत्वपूर्ण knowledge gaps को भरते हैं जो बच्चे की समझ में कमी पैदा कर रहे होते हैं, जिससे उनका physics, mathematics, और chemistry बेहतर होता है।
5. Full-Time Mentorship और Motivation
हमारे full-time mentors रोज़ाना आपका बच्चा guide और motivate करते हैं, जिससे उनका ध्यान केंद्रित रहता है और performance में सुधार आता है।
3 - 0
आप सभी लोगो को संदीप महेश्वरी और डॉ विवेक बिंद्रा की कंट्रोवर्सी के बारे मैं काफी कुछ मालूम पड़ गया होगा ,एक अनुमान के अनुसार यह करीब 500 करोड़ का scam है , ज्यादातर ऐसे लोग फसे है जो बेरोजगार है और जिनकी उम्र 25 से कम है , इसमें सारी गलती सिर्फ बेचने वाले की नहीं है , आज के युवा वर्ग की सोच भी कुछ हद तक जिम्मेदार है, आज आप किसी भी युवा और टीनएजर्स से बात करे तो मालूम चलेगा इनके role मॉडल यू tubers है , आज कल के बच्चे शॉर्ट्स , रील्स देखकर motivate हो रहे है, चिंताजनक बात तो यह है की अधिकतर ऑनलाइन मोटिवेटर टीचर्स न होकर ड्रामेबाज़ ज्यादा है , और ऐसे लोग बच्चो के मसीहा बने हुए हैं । किसी ज़माने मैं माँ बाप बच्चो के आदर्श होते थे , अब तो माँ बाप सर्विस प्रोवाइडर तक सिमित रह गए है . एक एक बूँद इकठा करके घड़ा भरता है ये तो बहुत ही पुरानी बात हो चुकी है , आज कल के युवा रातो रात अमीर बनना चाहते है , और रातो रात अमीर कैसे बनते है इनको यू tube पे सिखाया जाता है, जिस युवा ने कभी दस हज़ार महीने के नहीं कमाए वो भी रातो रात crorepati बनने के सपने देखता है , सपने मैं कोई बुराई भी नहीं है , लेकिन उसके लिए कोई शार्ट कट नहीं है , किसी की एक सफलता कई बार युवाओ के लिए गलत example भी सेट करती है, मुझे लगता है ज्यादा मोटिवेशन किसी के लिए भी हानिकारक हो सकता है, मेहनत धैर्य और लगन का कोई शार्ट कट नहीं है , किसी भी मोटिवेशन गुरु का ज्ञान मूलभूत चीजों को नहीं बदल सकता है .
#sandeepmaheshwari #StopScamBusiness
2 - 0
Welcome to Crianza Institute!
Are you a dedicated student in Kota with dreams of conquering the NEET exam? You've come to the right place! Our channel is your ultimate guide to acing the NEET and making your medical aspirations a reality.
*What We Offer: *
- Success Stories: Inspiring interviews and advice from top achievers who have successfully cracked NEET.
-Personalised Teaching: It involves tailoring the learning experience to meet the unique needs, abilities and learning styles of each-n-every individual.
-*Student Centred Approach – adaptive instructions, Customised resources, one-to-one support , Technical integration, Real time feedback , Continuous improvement
#kotacoaching #kotahostel #besthostelinkota #crianza #lifescience #science #neet #education #learning #repeater #dropper #individualattention #coaching #nileshsir
26 January 2022