एक गलत सोच आपकी ज़िंदगी के
20 साल खा सकती है?⌛
स्वामी विवेकानंद कहते हैं
एक योद्धा की तरह⚔️
संघर्ष करते-करते
प्राण क्यों न निकल जाएँ,
कभी डर के मुंह मत फेरना🦁
क्योंकि,
दिखावे से नहीं,🎭
स्वीकार और कर्म से जीवन बनता है
👉गलत अपेक्षा ही दुख है
👉सही दिशा में संघर्ष ही उन्नति है
Video में स्वामी जी ने
जवान लड़के को सिखाया
1. कैसे सच्चाई का सामना करते ही
मन स्पष्ट होता है,
फैसले तेज़ और मज़बूत होते हैं?
2. कैसे सही लक्ष्य पकड़ते ही
मेहनत में भी मेहनत नही करनी पड़ती
जीवन सफलता के 4 मौके देता है🌟4️⃣
आपके पास कितने बाकी हैं🤔
इस video में देखिये👉https://youtu.be/mSk8x3nDP-A▶️
786 - 11
🔥 Outwork Everyone – 7 Japanese Principles
नया video आ चुका है!🙌
जरूर देखिये 👉🏻https://youtu.be/aqDP01MaWnY
अगला वीडियो किस पर चाहिए?
👇 नीचे vote करें
और नए topic पर
comment/like करना न भूलें!
🗳️ आपका vote = हमारा अगला topic!
209 - 38
बाकी लोग मजे से जी रहे होते है
क्यों सबकी ज़िंदगी आसान है
और मेरा जीवन मुश्किल में कट रहा है
मेरे कन्धों पर ज्यादा बोझ है
यही विचार हमें आगे बढ़ने से
बार बार रोकते हैं
ऐसी ही कहानी है
हिमालय के स्वामी और उनके 4 शिष्यों की है
जो सिखाती है
कि Overthinking मिटाने,
खुश रहने,
ज्यादा सोचना बंद करने के
7 नियम सिखाती है
👉 पूरी कहानी देखिए
“आप सोचना बंद करके
action लेना सीख जाओगे
https://youtu.be/9-FOP0gggqA
1.2K - 1
लड़का Samurai बनने निकला
पहली बार training कठिन लगी
तो बीच में ही छोड़ आया 😓
दूसरी बार उसने बदले की आग में 🔥
कसम खाई — पर तीन दिन बाद ही
सारा जोश ठंडा पड़ गया
क्यों हमारा उत्साह
कुछ दिनों में ही बुझ जाता है ,
चाहे शुरुआत कितनी भी
जोश से की हो ?
हर सुबह नया दिन शुरू होता है 🌅
लेकिन पुरानी बातें repeat होती हैं 🔄
आप हर दिन to do list बनाते हो 📝,
पर पूरी नहीं होती ⏳
आपके साथ भी
कुछ ऐसा ही हो रहा है 🤔
तो अभी ये video देखिये 🎥
Link👉 https://youtu.be/M5CbaWxsY2A
1.6K - 15
गौतम बुद्ध ने एक वादा किया...
लेकिन अगले
दिन लड़के से मिले ही नहीं
लड़का दिनभर परेशान रहा,
सोचता रहा –
"बुद्ध ने क्यों वादा तोड़ा?"
असल में बुद्ध उसे
एक गहरा सच दिखा रहे थे
✨ वो सच क्या था?
👉 जानिए इस Video में
कि अकेले चलने की शक्ति क्या होती है
👉 कैसे खुद पर पूरा भरोसा करें
👉 अपने दम पर जीने के 3 खास नियम
यह Video आपको
अकेले सफल होना सिखा देगा
Full video - https://youtu.be/1J9mxfUtFfI
2K - 11
"एक राजा…
जिसने बेटे को मारकर
बाप को शराब का जाम थमाया"
दोस्तों सेनापति Cassian की आँखों में
खून उबल रहा था,
दिल आग की तरह जल रहा था,
हाथ तलवार पर थे…
बस एक वार से
वो सब खत्म कर सकता था
🔥 लेकिन उसने ऐसा नहीं किया?
उसने गुस्से दबा लिया
सब सहन कर लिया?
पर उसके Self-Control के पीछे
क्या रहस्य था
👉 पूरी कहानी और Buddha के वो 5 steps,
जो तुम्हारे गुस्से को शांति में बदल देंगे
और आपको Self-Control सिखा देंगे
🎥 [Watch Full Video Now]
https://youtu.be/M_SbbaHSM6c
1.2K - 3
दो प्राणी जंजीरों से बंधे
पत्थर घसीट रहे थे
जल्लाद का त्रिशूल हर पल
उनकी पीठ चीर रहा था
फिर एक प्राणी कुछ बोला आया
और अगले ही पल जो हुआ
उसने उसकी पूरी यात्रा की
दिशा बदल दी…✨
दोस्तों, जब हम बिना सोचे
React करते हैं
कभी tension के रूप में,
तो कभी गुस्से के रूप में
तो कभी जल्दी के रूप में
अपने अन्दर नरक बना लेते हैं🤦♂️
इस नरक से बाहर आने के लिए,
जीवन को mindful
और सचेत होकर जीने के लिए🌞🙂
तथागत Gautam buddha की
पूर्व जन्म की नरक यात्रा पर
अभी video देखिये
full video 👉
https://youtu.be/-9slEJ_r30o
1.6K - 6
खुद से जीतने वालों को मेरा सलाम और प्रणाम!
दोस्तों सबसे पहले...
Prosperity Plan Video पर
आप सबके जबरदस्त Comments के लिए शुक्रिया 🙏
हम video पर काम कर रहे हैं 🎬
थोड़ा समय लगेगा ⏳
लेकिन जो आएगा वो आपके लिए
100% valuable और practical होगा ✅
🌅 कल सुबह एक बहुत जरूरी
Video premiere हो रही है
ये वो चीज है ⚡
जिसका घातक असर ☠️
हम रोज महसूस तो करते हैं,
लेकिन पहचान नहीं पाते 🕵️
हमारा focus कम होता जा रहा है 🎯
दिमाग की धार कुंद हो रही है 🧠
कल सुबह मिलते हैं ✨
Video 👉https://youtu.be/kx69OXCNLnE
1.2K - 16
मुझे सब पता है,
लेकिन मैं फिर भी कुछ कर नहीं पाता.
लड़के के इस सवाल पर
स्वामी विवेकानंद ने कहा
केवल मेहनत से सब कुछ नहीं होता
आप मेहनत कैसे करते हो
ये भी मायने रखता है
इसलिए कर्म करने के
ये प्रमुख नियम समझो
फिर आप खुद ही
अपने आप कर्म करने लगोगे
क्या है वो नियम
जानिए इस video में
https://youtu.be/jjC5SO9swnQ
1.4K - 4
क्या तुम्हारा Mind ही
आपका सबसे बड़ा दुश्मन बन गया है?
Overthinking, डर, और distraction
ये धीरे-धीरे आपको तोड़ रहे हैं? तो
इस इंसान की कहानी देखो
जो बिल्कुल टूट चुका था…
पर उसने Mind Control करना सीखा
और उसकी ज़िंदगी पलट गई
इस वीडियो में वही तरीका है
तुम भी सीख सकते हो
अभी पूरा video देखो
https://youtu.be/JBsz0yxYoiw
1.3K - 5
दिल को छू लेने वाली Inspiring कहानियाँ
Practical और Scientific Steps के साथ
अगर हमें दुनिया जीतनी है..
तो खुद को जीतना होगा.
इसके लिए Emotion और Inspiration काफी नहीं…
आपको Belief System, Subconscious Mind की समझ
Scientific Thinking के साथ-साथ
और Practical Steps और Massive Action लेना आना चाहिए
क्योंकि जब तक आप काम नहीं करते
कोई knowledge काम नहीं करती
जब आप action लेते हो
consistently नई तरह से सोचते हो
तो आपकी personality बदलती है
और Personality के साथ
“Personal Reality” भी बदल जाती है
हिम्मत हरकत होशियारी
हम जीतेंगे
30 July 2017