हेलो दोस्तों , मेरे इस चैनल पर आपको मेरे मोहल्ले में रहने वाली डॉग जिसका नाम मिनी था । लगभग पाँच साल पहले वो मेरे गली में आईं थीं। 😊 मैने उसे बिस्किट दिया और वह रोज आने लगी तो मैने उसका नाम मिनी रख दिया । वह हमेशा के लिए हमारे गली में ही रह गई । दो साल से वो बच्चे दे रही थी पर सब किसी कारण से मर जा रहे थे । रात में वो बहुत रोती अपने बच्चों के लिए और मैं बहुत उदास हो जाती।
इसलिए मैंने सोचा था कि इस बार उसके बच्चों को कुछ नहीं
होने दूंगी । लगभग सात महीने पहले उसे ख़ौरा की बीमारी हो गई । वह बहुत ज्यादा बेकार हो गई थी , कोइ भी उसे देखता उसे मर कर भगाता क्यूंकि बहुत बुरा गंध आता ।
मैं ज्यादा परेशान हो गई मुझे लगा कि वो मर जाएगी ।
पर मुझसे इसका दर्द देखा नहीं गया और मैं यूट्यूब से इस
बीमारी का इलाज देखी और दवा मंगाई। मैने उसे बिस्किट
में दवा डालकर देना शुरु किया और वो ठीक होने लगी , उसके शरीर पर नए बाल आने लगे । पूरा मोहल्ला आश्चर्य में
था कि ये ठीक कैसे हुई । मैं बहुत खुश थी कि मिनी थिक हो गई । चार महीने बाद उसने आठ बच्चों को जन्म दिया । उसने अपने बच्चों का अच्छे से ख्याल रहा पर ....😭😭😭😭
Joined 10 June 2024