यह
'Reader_Maina'
का निजी व प्रामाणिक चैनल है।
उद्देश्य है - उन तमाम कवियों, लेखकों, रचनाकारों, विचारकों के उपलब्धियों को यहाँ संक्षेप में प्रस्तुत कर सकूं, संक्षेप में भी सरल नहीं, फिर भी हृदय से इच्छा है कि मैं प्रयास करूँ... इनके अद्भुत बोल, लेख को सम्मान पूर्वक आप सभी तक पहुंचा सकूं, जितना मुझसे हो सकेगा....
वे दीर्घायु हों, स्वस्थ और प्रसन्न रहें ऐसी कामना है मेरी । 🙏🙏
मुझे किताबें पढ़ना अच्छा लगता है और पढ़ते समय मुझे कुछ पंक्तियां अच्छी लगे तो अक्सर किसी पन्ने पर लिख लिया करती हूँ । लेकिन मम्मी की बनाई रोटियों के नीचे आ ही जाती कभी-न-कभी और उनमें लिखी बाते उस किताब में ही रह जाती।
अंततः पुनः इतने पन्ने पलटना ना पड़े, इसलिए भी ये चैनल बनाया है मैंने। किसी भी अनुभव पथ पर चलते राही के आशा करती हूँ काम आ सके ।
"समुंद्र को गहरा कहना, तौहीन होगी 📒 किताबों की " ।
तो मुमकिन है कि, आपको यहाँ आना और ठहरना अच्छा लगे ।
आइए, एक-दूसरे से सीखकर बेहतर होने की कोशिश करते हैं ।
🪷" ॐ श्री गणेशाय नमः " 🪷
" मंगलम अस्तु "
मेरा ये प्रयास यूँ ही जारी रहेगा !
🌱🌱
26 August 2025