🌾🌿🌺🥀🌸 जय देव बाला कामेश्वर बन्युरी 🌸🥀🌺🌿🌾
आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के प्रसिद्ध
देव बाला कामेश्वर बन्युरी मंदिर के बारे में जहां बिना कुंडली मिलान होती है शादियां 🙏💐
✅ देव बाला कामेश्वर बन्युरी जी का मंदिर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की चच्योत तहसील के गोहर उपमंडल के पिपलागलु गांव के समीप बन्युर नामक स्थान में स्तिथ है। इसलिए देवता को देव बन्युरी के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर श्री देव सत श्री बाला कामेश्वर जी को समर्पित है, जो यहां के प्रसिद्ध देवता है। देव सत श्री बाला कामेश्वर जी बड़ा देव कमरूनाग जी के बेटे हैं। देवता बिना कुंडली मिलान के ही अपने दरबार में शादी करवा देते हैं। शिवरात्रि के दिन भी देव बाला कामेश्वर बनूयरी में सैंकड़ों जोड़ों को वैवाहिक बंधन में बांधा जाता है।
✅ मान्यता के अनुसार देवता के पास 18 प्रकार की शारीरिक बीमारियों को खत्म करने की शक्ति है। इसमें चर्म रोग व पेट की तमाम बीमारियां शामिल हैं। इसलिए इन्हे 18 व्याधियों का भंडारी भी कहा जाता है। देव श्री बाला कामेश्वर बनूरी का शिवरात्रि महोत्सव में भी विशेष स्थान है। अब तक सैकड़ों लोग देवता की शरण में जाकर शादी कर चुके हैं और सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं। देव बालाकामेश्वर बन्युरी 12 कामेश्वर में सबसे बड़े देवता हैं। इन्हें कई नामों से जाना जाता है। देवता सूखा पड़ने पर बारिश भी करवाते हैं। बारिश के लिए लोग देवता की शरण में पहुंचते हैं। यदि किसी की शादी में कुंडली बाधा बन रही है और प्रकांड पंडित भी कुंडली के हिसाब से शादी नहीं करने की हिदायत देते हो तो लोग मन मसोस कर रह जाते हैं। लेकिन मंडी जिला के गोहर उपमंडल में देव बालाकामेश्वर (बन्यूरी) की शरण उनकी निराशा को आशा में बदल देती है। देवता बिना कुंडली मिलान के भी शादी की इजाजत दे देते हैं लेकिन इसके लिए दोनों पक्षों को देवता के कहे अनुसार रस्में निभानी पड़ती हैं। अब तक ऐसे सैकड़ों हजारों जोड़े देवता की शरण में जाकर शादी कर चुके हैं और सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं। गोहर - पंडोह तथा मंडी - स्यांज सड़क मार्ग पर छपराहण गांव में देवता का भंडार है जबकि वहां से उपर स्थित बन्युर स्थान में उनका मंदिर है। दूर-दूर से लोग शादी में कुंडली मिलान की बाधा को लेकर देव दरबार में आते हैं और देवता के पुजारी चावल के दानों के साथ उनकी समस्या का समाधान बताते हैं। मंदिर में बाकायदा शादी रजिस्टर है जिसमें शादी के पश्चात दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिए जाते हैं तथा दूल्हा दूल्हन को बाकायदा शादी का प्रमाण पत्र दिया जाता है। यहां पर सैकडों-हजारों की संख्या में शादियां हुई हैं तथा जिनकी शादियां देव आशिर्वाद से हुई हैं वे सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अनेकों बार शिवरात्रि के समय तो यहां एक दिन में ही शादियों की संख्या सौ से पार हो जाती हैं । यह शादियां देवता के सानिध्य में उनके मंदिर में ही होती है। शादी का समय, महुरत इत्यादि देव स्वयं तय करते हैं। महाशिवरात्रि पर मंदिर में काफी अधिक शादियां होती हैं।
✅ यहां का पौराणिक इतिहास
मान्यता के अनुसार एक बार मंडी जनपद में भयंकर बीमारी फैल गई। जब बीमारी ने भयंकर रूप धारण कर लिया, तो राजा ने इस बीमारी को दूर करने के लिए जनपद के सभी देवताओं की परीक्षा लेनी चाही। उन्होंने सभी देवताओं को मंडी बुलाया और कहा कि जो इस बीमारी को दूर करेगा, उसे जागीर दी जाएगी। देव बाला कामेश्वर ने इस बीमारी को चुटकियों में खत्म कर दिया। इसके बाद राजा ने उन्हें शिवरात्रि महोत्सव में निमंत्रण दिया और उचित सम्मान भी दिया। तब से लेकर देव बाला कामेश्वर शिवरात्रि मेले में आ रहे हैं।
----------------------------------------------------------------
#Devbalakameshvar #Balakameshvarbaniuri #Baniuri #Baniyuri #Piplagalu #Cachyot #Gohar #Mandi #MandiHimachal #ShoblaHimachal #Devbhoomihimachal #Marriageswithoutkundlimatch #nokundalimatch ---------------------------------------------------------------------
💟Hope you enjoy and like our videos💟
🙏Please like👍, share📨and comment ✍️on our videos.
🙏Please subscribe 💌 to our channel for more videos🎞️.
🙏Please don't forget to press the bell icon 🔔for recent notifications 📣 in our channel.
---------------------------------------------------------------------
For uploading any video content in this channel, you can reach us at:
📨Gmail: sh
0 Comments
Top Comments of this video!! :3