इस मंदिर में है भगवान शिव का असली त्रिशूल | Gopinath Mandir Gopeshwar Uttarakhand | Shiv Temple
#himanshubhatt #shiva #shivmandir गोपीनाथ मंदिर उत्तराखण्ड के चमोली क्षेत्र के गोपेश्वर नामक शहर में स्थित एक प्राचीन हिन्दू मंदिर है । भगवान शिव को समर्पित यह मंदिर भारत के प्रमुख रमणीय स्थलों मे से एक है । गोपीनाथ मंदिर कत्युरी शासकों द्वारा 9 वीं और 11 वीं शताब्दी के बीच बनाया गया था । गोपीनाथ मंदिर एक अद्भुत गुंबद और एक पवित्र स्थान है , जिसमें 24 दरवाजे हैं । मुख्य अभयारण्य के अंदर, एक स्वयंभू या आत्म-प्रकट शिव लिंग जिसे गोपीनाथ और नंदी के नाम से देखा जा सकता है । मंदिर परिसर में आंशिक रूप से टूटी हुई मूर्तियां अन्य मंदिरों के अस्तित्व को दर्शाती हैं । मुख्य मंदिर का निर्माण नगरा पैटर्न में किया गया है । इस पवित्र स्थल के दर्शन मात्र से ही भक्त अपने को धन्य मानते हैं एवं भगवान सारे भक्तों के समस्त कष्ट दूर कर देते हैं , गोपीनाथ मंदिर , केदारनाथ मंदिर के बाद सबसे प्राचीन मंदिरों की श्रेणी में आता है | मंदिर पर मिले भिन्न प्रकार के पुरातत्व एवं शिलायें इस बात को दर्शाते है कि यह मन्दिर कितना पौराणिक है | मन्दिर के आस पास , माँ दुर्गा , श्री गणेश एवं श्री हनुमान जी के मन्दिर हैं , जो भक्तों को और भी आनन्दमय एवं श्रद्धा से परिपूर्ण करते है | भगवान गोपीनाथ जी के इस मन्दिर का दर्शन चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालू चमोली से केदारनाथ यात्रा के दौरान गोपेश्वर में कर सकते है । भव्य शिलाओं से बने इस मंदिर का निर्माण और वास्तुकला का स्वरूप सभी को आकर्षित करता है | पौराणिक महत्व के लिए गोपीनाथ मंदिर शैव मत के साधकों का प्रमुख तीर्थ स्थल है | गोपेश्वर आने वाले तीर्थ यात्री गोपीनाथ मंदिर के दर्शन करना नहीं
भूलते है।
shiv, shiva, trishul, trident, lord shiva, shiv trishul, shiv trident, त्रिशूल, शिव का त्रिशूल, शिव त्रिशूल, himanshu bhatt, shiv mandir, shiv temple, shiv temple in india, gopinath mandir, gopinath temple, gopinath mandir gopeshwar, lord shiva temple, om namah shivay, kamdev, भगवान शिव ने कामदेव को किया भस्म, shiv kamdev katha, mysterious shiv temple, mysterious shiv mandir, रहस्यमयी शिव मंदिर, gopeshwar, chamoli, Shivji ka trishul, trishul trishul, Shiva trishul, Uttarakhand
#himanshubhatt #shivmandir #shiva
0 Comments
Top Comments of this video!! :3