301 Views • Sep 1, 2024 • Click to toggle off description
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा क्षत्रिय समाज को हरियाणा में सभी पार्टियों द्वारा टिकट देने की मांग पर महाराणा प्रताप भवन, चेतक चौक बी -4 केशवपुरम लारेन्स रोड़ दिल्ली 35 पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा राजपूत समाज ने राज में भागीदारी के लिए लोकशाही चेतना अभियान का उदघोष किया
दिल्ली- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में लोकशाही चेतना अभियान का उदघोष कर दिया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर एवं सभा के अध्यक्ष राव नरेश चैहान राष्ट्रपूत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नई विधानसभा गठन की प्रक्रिया शुरु हो गई है जिसके चलते राजपूत समाज अपने जिम्मेवारी मानते हुये चुनावों में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगा। सर्वप्रथम सभा का अभियान अब गांव गांव जाकर जिन मतदाताओं ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, उन्हें अपनी वोट की महत्वता के प्रति जागरूक कर उन्हें लोकतंत्र के इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिये प्रेरित करेगा। इसी के साथ मतदाताओं को शत प्रतिशत सकारात्मक मतदान के लिए प्रोत्साहित भी करेगा। सभा का प्रयास रहेगा कि खाप और पंचायत स्तर पर अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का ब्यौरा और उनके समाधान का घोषणा पत्र बनवाया जाएगा ।
इस बात पर बल दिया कि पूंजीपति, दल बदलू, भ्रष्टाचारी, अपराधिक और परिवारवाद की परम्परा पर अंकुश लगाने के लिये स्थापित पार्टियों द्वारा यदि जनता के बीच से कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया जाता तो पंचायती उम्मीदवार खड़ा करवाने में भी सभा अपनी अपेक्षित भूमिका निभायेगी।
विधानसभा की कुल 90 सीटों में 17 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि 73 सीटें समान्य वर्ग से हैं। समान्य वर्ग की सीटों में 24 सीटों पर राजपूत समाज का दावा बनता है क्योंकि इनमें से 18 सीटों पर कभी न कभी राजपूत विधायक निर्वाचित हुआ है बाकी 6 पर जीत के लिए संघर्षरत हैं। आरक्षित सीटों में से 10 सीटों पर राजपूत मतदाताओं की निर्णायक भूमिका है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा की कुल 10 सीटों में 2 आरक्षित हैं 8 समान्य वर्ग की हैं। 5 सीट भाजपा ने जीती 5 कांग्रेस ने। भाजपा की जीत में 15 राजपूत बाहुल्य सीटों का योगदान रहा जबकि इंडिया गठजोड़ की 5 सीटों में 8 राजपूत बाहुल्य सीटों का योगदान रहा। राजपूत समाज के 75 से अधिक आवेदक अलग अलग पार्टियों से टिकट मांग रहे हैं । यदि इन पार्टियों ने कम से कम 12 राजपूत उम्मीदवारों को टिकट हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा राजपूत समाज ने लोकशाही चेतना अभियान का उदघोष किया
दिल्ली- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में लोकशाही चेतना अभियान का उदघोष कर दिया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह तंवर एवं सभा के अध्यक्ष राव नरेश चैहान राष्ट्रपूत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि नई विधानसभा गठन की प्रक्रिया शुरु हो गई है जिसके चलते राजपूत समाज अपने जिम्मेवारी मानते हुये चुनावों में अपनी सक्रिय भूमिका निभायेगा। सर्वप्रथम सभा का अभियान अब गांव गांव जाकर जिन मतदाताओं ने अभी तक अपना वोट नहीं बनवाया है, उन्हें अपनी वोट की महत्वता के प्रति जागरूक कर उन्हें लोकतंत्र के इस महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिये प्रेरित करेगा। इसी के साथ मतदाताओं को शत प्रतिशत सकारात्मक मतदान के लिए प्रोत्साहित भी करेगा। सभा का प्रयास रहेगा कि खाप और पंचायत स्तर पर अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का ब्यौरा और उनके समाधान का घोषणा पत्र बनवाया जाएगा ।
इस बात पर बल दिया कि पूंजीपति, दल बदलू, भ्रष्टाचारी, अपराधिक और परिवारवाद की परम्परा पर अंकुश लगाने के लिये स्थापित पार्टियों द्वारा यदि जनता के बीच से कार्यकर्ता को टिकट नहीं दिया जाता तो पंचायती उम्मीदवार खड़ा करवाने में भी सभा अपनी अपेक्षित भूमिका निभायेगी।
विधानसभा की कुल 90 सीटों में 17 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं जबकि 73 सीटें समान्य वर्ग से हैं। समान्य वर्ग की सीटों में 24 सीटों पर राजपूत समाज का दावा बनता है क्योंकि इनमें से 18 सीटों पर कभी न कभी राजपूत विधायक निर्वाचित हुआ है बाकी 6 पर जीत के लिए संघर्षरत हैं। आरक्षित सीटों में से 10 सीटों पर राजपूत मतदाताओं की निर्णायक भूमिका है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हरियाणा की कुल 10 सीटों में 2 आरक्षित हैं 8 समान्य वर्ग की हैं। 5 सीट भाजपा ने जीती 5 कांग्रेस ने। भाजपा की जीत में 15 राजपूत बाहुल्य सीटों का योगदान रहा जबकि इंडिया गठजोड़ की 5 सीटों में 8 राजपूत बाहुल्य सीटों का योगदान रहा। राजपूत समाज के 75 से अधिक आवेदक अलग अलग पार्टियों से टिकट मांग रहे हैं । यदि इन पार्टियों ने कम से कम 12 राजपूत उम्मीदवारों को टिकट नहीं दी तो समाज अपना स्वतन्त्र निर्णय लेने के लिए प्रदेश स्तर की महापंचायत भी आयोजित करेगा।
इस अवसर पर श्री मैनपाल सिंह राघव, कुंवर संजय बिष्ट प्रवासी प्रकोष्ठ, नितिन राघव ज़िला अध्यक्ष, अनंग पाल सिंह चौहान, अमित ठाकुर, जतन पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
Metadata And Engagement
Views : 301
Genre: People & Blogs
License: Standard YouTube License
Uploaded At Sep 1, 2024 ^^
warning: returnyoutubedislikes may not be accurate, this is just an estiment ehe :3
Rating : 5 (0/7 LTDR)
100.00% of the users lieked the video!!
0.00% of the users dislieked the video!!
User score: 100.00- Masterpiece Video
RYD date created : 2024-09-02T17:10:47.131214Z
See in json
0 Comments
Top Comments of this video!! :3