Brahmacharini (Sanskrit: ब्रह्मचारिणी) means a devoted female student who lives in an Ashrama with her Guru along with other students. She is the second aspect of the Navadurga forms of Mahadevi and is worshipped on the second day of Navaratri (the nine divine nights of Navadurga). The goddess Brahmacharini wears white clothes, holds a japa mala in her right hand and Kamandala(a water pot) in her left.
मां ब्रह्मचारिणी
दूसरे नवरात्र में मां के ब्रह्मचारिणी एवं तपश्चारिणी रूप को पूजा जाता है। जो साधक मां के इस रूप की पूजा करते हैं उन्हें तप, त्याग, वैराग्य, संयम और सदाचार की प्राप्ति होती है और जीवन में वे जिस बात का संकल्प कर लेते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं।
NAVARATRI DAY 2: SIGNIFICANCE
The day is dedicated to worshipping Brahmacharini in the form of Maa Durga, which brings penance, renunciation, and good fortune. A person can enhance ethical conduct and a devotee can achieve their goals by praying to the Goddess. On this day, Lord Shiva is worshipped with Lord Shiva.
Navratri Day 2 Puja Vidhi, Samagri and Shubh Muhurat:
Devotees worship Maa Brahmacharini along with Lord Shiva and observe fast. Jasmine flowers, rice, and sandalwood are offered in a kalash to the Goddess. The deity is also given abhishek with milk, curd and honey. Aarti and mantra chanting are performed, and prasad is offered to her. A special bhog of sugar is also offered to the Goddess during Navratri.
Temples
Maa Brahmacharini Devi Durga Mandir is located at Panchganga Ghat, Ghasi Tola, Varanasi, Uttar Pradesh
Maa Brahmacharini Mantra, Prarthana and Stotra:
1) Om Devi Brahmacharinyai Namah
2) Dadhana Kara Padmabhyamakshamala Kamandalu
Devi Prasidatu Mayi Brahmacharinyanuttama
3) Tapashcharini Tvamhi Tapatraya Nivaranim
Brahmarupadhara Brahmacharini Pranamamyaham
Shankarapriya Tvamhi Bhukti-Mukti Dayini
Shantida Jnanada Brahmacharini Pranamamyaham
श्लोक
दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलु| देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ||
ध्यान मंत्र
वन्दे वांछित लाभायचन्द्रार्घकृतशेखराम्।
जपमालाकमण्डलु धराब्रह्मचारिणी शुभाम्॥
गौरवर्णा स्वाधिष्ठानस्थिता द्वितीय दुर्गा त्रिनेत्राम।
धवल परिधाना ब्रह्मरूपा पुष्पालंकार भूषिताम्॥
परम वंदना पल्लवराधरां कांत कपोला पीन।
पयोधराम् कमनीया लावणयं स्मेरमुखी निम्ननाभि नितम्बनीम्॥
इसके बाद देवी को पंचामृत स्नान कराएं, फिर अलग-अलग तरह के फूल,अक्षत, कुमकुम, सिन्दुर, अर्पित करें। देवी को सफेद और सुगंधित फूल चढ़ाएं।
इसके अलावा कमल का फूल भी देवी मां को चढ़ाएं और इन मंत्रों से प्रार्थना करें।
1. या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
2. दधाना कर पद्माभ्याम अक्षमाला कमण्डलू।
देवी प्रसीदतु मई ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा।।
इसके बाद देवी मां को प्रसाद चढ़ाएं और आचमन करवाएं। प्रसाद के बाद पान सुपारी भेंट करें और प्रदक्षिणा करें यानी 3 बार अपनी ही जगह खड़े होकर
घूमें। प्रदक्षिणा के बाद घी व कपूर मिलाकर देवी की आरती करें। इन सबके बाद क्षमा प्रार्थना करें और प्रसाद बांट दें।
प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। मां जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में द्वितीय दिन इसका जाप करना चाहिए।
या देवी सर्वभूतेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
अर्थ : हे मां! सर्वत्र विराजमान और ब्रह्मचारिणी के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूं।
जन्म की कथा-
अपने पूर्व जन्म में जब ये हिमालय के घर में पुत्री रूप में उत्पन्न हुई थीं तब नारद के उपदेश से इन्होने भगवान शंकर जी को पति रूप में प्राप्त करने के लिए अत्यंत कठिन तपस्या की थी। इस दुष्कर तपस्या के कारण इन्हें तपस्चारिणी अर्थात ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया। एक हज़ार वर्ष उन्होंने केवल फल, मूल खाकर व्यतीत किए और सौ वर्षों तक केवल शाक पर निर्वाह किया था। कुछ दिनों तक कठिन उपवास रखते हुए देवी ने खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के भयानक कष्ट सहे। इस कठिन तपस्या के पश्चात तीन हज़ार वर्षों तक केवल ज़मीन पर टूटकर गिरे हुए बेलपत्रों को खाकर वे भगवान शिव की आराधना करती रहीं। इसके बाद उन्होंने सूखे बेलपत्रों को भी खाना छोड़ दिया और कई हज़ार वर्षों तक वे निर्जल और निराहार तपस्या करती रहीं। पत्तों को भी खाना छोड़ देने के कारण उनका एक नाम 'अर्पणा' भी पड़ गया। कई हज़ार वर्षों की इस कठिन तपस्या के कारण ब्रह्मचारिणी देवी का शरीर एकदम क्षीण हो उठा,उनकी यह दशा देखकर उनकी माता मेना अत्यंत दुखी हुई और उन्होंने उन्हें इस कठिन तपस्या से विरक्त करने के लिए आवाज़ दी 'उ मा'। तुम्हारी मनोकामना सर्वतोभावेन परिपूर्ण होगी।भगवान चंद्रमौलि शिवजी तुम्हे पति रूप में प्राप्त अवश्य होंगे।अब तुम तपस्या से विरत होकर घर लौट जाओ शीघ्र ही तुम्हारे पिता तुम्हे बुलाने आ रहे हैं।'
#brahmacharini #navdurga #katyayani #mahagauri #kushmanda #chandraghanta #siddhidatri #skandamata #shailaputri #jagatjanani #kalaratri #india #spiritual #shivshakti #peace #devotion #temple #blessings #jayambe #adhyashakti #maaambaa #borsad #dailydarshan #charotar #gujrat #jayhind #navratri #durga #powerful #shailputri
@meenusharma5362
2 years ago
Jai mata di har Mahadev
1 |