हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए कोविड-19 प्रशिक्षण (COVID-19 Training for Healthcare Workers- Hindi)
19 videos • 1,035 views • by Stanford Center for Health Education कोविड-19 दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और सभी प्रदाताओं को नोवेल कोरोना वाइरस के रोगियों की पहचान करने, उनको स्थिर करने और उपचार करने के लिए तैयार रहना अनिवार्य है। इस छोटे पाठ्यक्रम के पूरा ह जाने पर चिकित्सकों, नर्सों, और अन्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के पास गंभीर रूप से बीमार रोगियों के सहित कोविड-19 से पीड़ितों की जान बचाने का एक एकीकृत, साक्ष्य-आधारित तरीका होगा। अध्ययन मॉड्यूल छोटे वीडियो में बांटे गए हैं जिन्हें शानदार तरीके से सचित्र और प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया गया है। पाठ्यक्रम की कोई समय सीमा नहीं है और इसे प्रदाताओं की सहूलियत और शेड्यूल के अनुसार पूरा किया जा सकता है। इसके विषय हैं कोविड-19 रोगियों के लक्षण और संकेत, रोगियों का शीघ्र स्थिरीकरण, नलिका प्रवेशन (इन्ट्यूबेशन) की अनिवार्यता से बचाव, और वेंटिलेटर प्रबंधन। सर्वश्रेष्ठ साक्ष्यों और दिशानिर्देशों का सारांश पेश किया गया है और साथ के लिखित सीख बिन्दु और ऑनलाइन संसाधनों के लिंक प्रदान करते हैं। कर्मचारियों के लिए सरल इंफोग्राफिक उपलब्ध हैं जिन्हें वे अपनी संस्था में शिक्षा और उचित उपचार को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हमारी अन्य योजनाओं और अतिरिक्त संसाधनों के लिए, स्टैनफोर्ड मेडिसन इन्टरनेशनल (https://emed.stanford.edu/specialized..., दी स्टैनफोर्ड सेंटर फॉर हेल्थ एजुकेशन (https://healtheducation.stanford.edu/), और हमारी डिजिटल पुरालेख (https://digitalmedic.stanford.edu/our...) पर जाएं। मान्यता चिकित्सकों की सतत मेडिकल शिक्षा के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ को एक्रेडिटेशन काउन्सिल फॉर कंटीन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन (ACCME) से मान्यता हासिल है। क्रेडिट निर्धारण स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इस स्थायी सामग्री के लिए अधिकतम 5 AMA PRA Category 1 Credits™ निर्धारित करता है। चिकित्सकों को सिर्फ इस गतिविधि में अपनी सहभागिता की सीमा के अनुरूप क्रेडिट का ही दावा करना चाहिए। यदि आप इस पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ से सीएमई (CME) क्रेडिट पाना चाहें तो गतिविधि शुरू करने के पहले कृपया यहाँ जानकारी की समीक्षा करें। सीखने के उद्देश्य (लैंडिंग पेज के लिए): कोविड-19 और प्रस्तुत होने वाले सामान्य लक्षणों की खास विशेषताएँ पहचानना। स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य व्यक्तियों में कोविड-19 संक्रमण से बचाव करना। गंभीर श्वसन कठिनाई वाले रोगियों की जाँच करना और तुरंत उपचार करना ताकि हालत बिगड़ने से बच सके। गंभीर श्वसन कठिनाई से पीड़ित रोगियों को उन्नत प्रबंधन और स्थिरीकरण प्रदान करना, जिसमें शीघ्र वेंटिलेटर प्रबंधन शामिल है। - - - - - - - - COVID-19 Training for Healthcare Workers (Hindi) Also freely available in English, Spanish, Portuguese, and French: https://www.youtube.com/c/DigitalMEdI...