SHRI CHITRAKOOT DHAM { M.P. } BHAGWAT KATHA :- 12 JUNE _ 18 JUNE
16 videos • 29 views • by KRISHNA KA LADLA आओ चलें श्री चित्रकूट धाम श्री चित्रकूट धाम की पावन भूमि पर श्री बांके बिहारी सेवा धाम भक्ति आश्रम (रजि.) के तत्वाधान मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा महापुराण का विशाल आयोजन होने जा रहा है। दिनांक:- 12 जून से 18 जून 2024 तक कलश यात्रा :- 12 जून 2024 प्रातः 11 बजे पूर्णाहुति एवम प्रसाद :- 19 जून 2024 प्रातः 9 बजे स्थान :- दृढ़ोमर वैश्य धर्मशाला, निकट रघुबीर मंदिर, जानकीकुंड, चित्रकूट (मध्य प्रदेश) जाने की तिथि :- 11 जून प्रातः 6 बजे (आश्रम से बस द्वारा) वापसी :- 20 जून प्रातः 5 बजे तक आप सभी से अनुरोध है कि इस महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे चित्रकूट धाम पहुंचे और चित्रकूट की पावन भूमि पर कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनाए एवं अपने परिवार मे सुख शांति पाए तथा इस महायज्ञ में चलने हेतु, यजमान बनने हेतु, पोथी पाठ रखवाने हेतु एवं अधिक जानकारी हेतु महाराज जी से संपर्क करें। भगवान श्री राम चित्रकूट की पावन भूमि पर साढ़े ग्यारह वर्षो तक रहे । आईए हम भी उस पावन भूमि पर श्री मद भागवत कथा श्रवण कर प्रभु की भक्ति प्राप्त करते हैं तथा उस पावन भूमि का दर्शन करते है जहा हमारे श्री राम ने अपना वनवास काल व्यतीत किया जय श्री राम। जय चित्रकूट धाम।