Career Junction

8 videos • 48 views • by Achievers Junction हाल ही में शुरू हुए एचीवर्स जंक्शन ने बहुत ही कम समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) पर अपना एक मुकाम हासिल कर लिया है। इसमें तरह तरह के कार्यक्रमों का गुलदस्ता बन गया है जिसमे सिनेमा, साहित्य, टीवी सीरियल, म्यूजिक, कवि सम्मलेन, स्वास्थ्य आदि शामिल हैं। इसी ���ड़ी में करियर को लेकर एक नए शो की शुरुआत की जा रही है जिसका नाम है करियर जंक्शन। इस शो को होस्ट करेंगे डिजिटल मार्केटर (Digital Marketer) अंशु दीक्षांत (Anshu Dikshant)। अंशु पिछले 6-7 साल से डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) में कार्यरत हैं। वो हिंदुस्तान के बाहर Gulf Countries में भी डिजिटल मार्केटिंग का ट्रेनिंग (Digital Marketing Training) दे चुके हैं। इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में बतौर कंसलटेंट (Digital Marketing Consultant) देश में और देश के बाहर बहुत सी कम्पनियों के लिए काम कर चुके हैं। करियर जंक्शन को शुरू करने का उद्देश्य ये हैं कि रोजगार के नए नए आयामों से लोगों को परिचित कराया जाये। इस कार्यक्रम का आगाज 28 जून को 3 ���जे होगा। इस कार्यक्रम को प्रत्येक रविवार शाम 3 बजे एचीवर्स जंक्शन के फेसबुक (Facebook) और यूट्यूब (YouTube) पेज पर एक साथ लाइव प्रसारित किया जायेगा। प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट होंगे जिनसे रोजगार (Employment) के बारे में बात की जाएगी। इसमें लघु उद्योग (Small Scale Industries) से लेके सरकारी (Government Job) और गैर सरकारी रोजगार के बारे में भी बात की जाएगी। साथ ही, प्रोफेशनल कोर्सेज (Professional Courses) के बारे में भी बात की जाएगी। स्मॉल स्किल इंडस्ट्रीज की शुरुआत कैसे की जाए, आत्मनिर्भर कैसे बना जाय, कम संसाधन में भी आगे कैसे बढ़ा जाय, इस पर भी बातचीत होगी। कोशिश ��ी जाय कि बीच-बीच में मोटिवेशनल क्लासेज (Motivational Classes) भी हों। हताशा और निराशा से बचने के उपायों पर भी बातचीत हो। शो का आगाज़ डिजिटल मार्केटिंग में करियर जैसे अद्यतन विषय (Updated topics) को लेकर हो रहा है। career show | career talk show | career tips in hindi | career tips for young professionals | करियर टिप्स | career tips during covid | career suggestions | career advice for young people | online career platform | online career guidance | online career advice | online career options