Kavya Nirjhar
43 videos • 343 views • by Achievers Junction Achievers Junction पर जुटेगें देश के प्रख्यात कवि अचीवर्स जंक्शन चैनल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहाँ संगीत, साहित्य, सिनेमा, सीरियल, ज्योतिष, स्वास्थ्य और कानून को लेकर कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है, वहीं कविता के लिए एक बड़ा शो "काव्य निर्झर " का आगाज 1जून, 2020 से प्रत्येक सोमवार और मंगलवार, रात्रि 8 बजे किया जा रहा है। काव्य निर्झर को हिंदी जगत के अंतर्राष्ट्रीय गीतकार मनोज कुमार मनोज प्रस्तुत कर रहे हैं। गीतकार मनोज, मेरठ की क्रांति-धरा से हैं और अमेरिका तथा रूस सहित अनेक देशों में आयोजित हिंदी कवि सम्मेलनों में अपने गीतों का पाठ कर चुके हैं। काव्य निर्झर में हिंदी के नामचीन कवि और कवयित्री मेहमान के रूप में आकर अपने जीवन-संघर्ष की गाथा एवं ऐसी कविताएं इस मंच से सुनाएंगे, जिनके कारण उन्हें प्रसिद्धि मिली। इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे भी रचनाकार देखने को मिलेंगे जो ग्लैमर और चकाचौंध से दूर रहे या जिनको कोई बड़ा मंच नही मिल सका है पर कविता का अकूत खजाना है उनके पास। काव्य निर्झर के पहले एपीसोड में हिंदी कवि सम्मेलनों की अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री डा0 कीर्ति काले अपने काव्य -अनुभवों के साथ संचालक कवि मनोज कुमार मनोज के साथ कविता के इस सफ़र में नज़र आएंगी। स्मरण रहे कि अचीवर्स जंक्शन चैनल के साथ अभिनय, गायकी, संगीत,ज्योतिष और साहित्य के क्षेत्र के प्रख्यात नाम जुड़े हैं ।चैनल भारतीय मूल्यों और विरासत के प्रति अपना दायित्व निभाने के लिए प्रयासरत है । इसी कडी में काव्य- निर्झर की भी संकल्पना की गयी है। इस कार्यक्रम को सजाने-सँवारने में विकास कुमार(वीडियो संपादन),नवनीत श्रीवास्तव( ग्राफिक्स), अंशु दीक्षांत(सोशल मीडिया संपादन),सुभाष सिंह(वेब डिजाइनर),अभिषेक वत्स(संपादन), हिमांशु सिंह ( ब्रॉडकास्ट इंजीनियर ) और रणनीतिकार के रूप में फ़िल्म निर्देशक मुरारी सिन्हा, दुबई के दीपक कुमार, कवि अनूप पांडेय, अभिनेता अरुण तिवारी, अमर श्रीवास्तव,ज्योति आदि का सक्रिय सहयोग है। कार्यक्रम लाइव देखने के लिए चैनल का लिंक है - https://fb.com/AchieversJunction1/