04_पशुपालकों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड [K.C.C] अंतर्गत ऋण की व्यवस्था
7 videos • 112 views • by DOAHD INDIA इस प्लेलिस्ट में शामिल वीडियोस के माध्यम से पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार, के पदाधिकारियों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड [K.C.C] के अंतर्गत पशुपालकों के लिए प्रावधान, लाभ, पात्रता के मानदंड, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की प्रक्रिया, ऋण कि व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कि जा रही हैं.किसान क्रेडिट कार्ड [K.C.C] आम मान्यता में कृषि सम्बंधित ऋण व्यवस्था के रूप में आमजनों, खासकर कि किसानो में विख्यात है.दर्शकों से अनुरोध है कि इस प्लेलिस्ट को अपने परिजनों, मित्रों या ऐसे लोगों तक अधिक से अधिक पहुचाएं जो या तो पशुपालन से जुड़े हुए हैं या इस क्षेत्र में व्यापार के अवसर कि तलाश में हैं. साथ ही आपके विचार, टिप्पणियां एवं सुझाव कमेंट के माध्यम से हम तक ज़रूर पहुचाएं. अधिक से अधिक संख्या में वीडियो को लिखे कीजिये और ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें. धन्यवाद!