आपका बंटी (संपूर्ण उपन्यास) मन्नू भंडारी

18 videos • 972 views • by My Listening Library बंटी – मुख्य बाल पात्र। जो एक माता-पिता के होने के वाबजूद अनाथ की भांति जीवन व्यतीत करता है। शकुन – बंटी की माँ और कॉलेज की प्रिंसिपल। आधुनिक और स्वतंत्र विचार की स्त्री है। अजय – बंटी का पिता। वकील चाचा – शकुन और अजय का वकील। जो प्रायः बंटी के लिए उसके पापा की ख़बर लाया करते हैं, और उनके द्वारा भेजे गए खिलौने भी। फूफी – शकुन की सेविका जो अजय से घृणा करती है। डॉ. जोशी – शकुन जिससे तलाक के बाद विवाह करती है। अमी और जोत – डॉ. जोशी के बच्चे। अतिरिक्त पात्र – मीरा, माली, आदि। 'आपका बंटी' एक कालजयी उपन्यास है. इसे हिंदी साहित्य की एक मूल्यवान उपलब्धि के रूप में देखा जाता है. इस उपन्यास की खासियत यह है कि यह एक बच्चे की निगाहों से घायल होती संवेदना का बेहद मार्मिक चित्रण करता है, जिसमें मध्यमवर्गीय परिवार में संबंध विच्छेद की स्थिति एक बच्चे की दुनिया का भयावह दुःस्वप्न बन जाती है.