Govt College Anni Kullu

86 videos • 560 views • by by Jubbal Rohru Plus ● आनी मुख्यालय से शिमला की ओर 7 किमी दूरी पर एनएच 305 पर सड़क के दाईं ओर स्तिथ है यह सुंदर कॉलेज जिला कुल्लू के आउटर सिराज़ आनी में स्थित है । यहां कॉलेज की आवश्यकता बहुत समय से महसूस की जा रही थी ग्रामीण इलाकों के इस क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए शिमला, कुल्लू, मंडी और रामपुर में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था। क्षेत्रवासियों और बच्चों द्वारा संजोया यह सपना 17 जून 2006 को वास्तविकता में बदल गया । क्षेत्र के समाजसेवी स्व०हरि राम और प्रबुद्ध लोगों की मदद से तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने आखिर क्षेत्र को महाविद्यालय प्रदान किया । राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर , राज्य की राजधानी शिमला से 118 किलोमीटर दूर और जिला मुख्यालय कुल्लू से 110 किलोमीटर दूर, राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर स्थित है । राजकीय महाविद्यालय आनी मुख्यालय से शिमला की ओर 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जबकि लुहरी-आनी (NH 305) सड़क के दाईं ओर है । यह महाविद्यालय ग्रामीणों द्वारा दान की गई लगभग 23.6 बीघा भूमि के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह एक सह-शैक्षणिक संस्थान है जो हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से संबद्ध है। प्रारंभ में केवल कला स्ट्रीम शैक्षणिक सत्र 2006 - 07 से शुरू किया गया था । वाणिज्य संकाय सत्र 2014 - 15 से जोड़ा गया जबकि विज्ञान संकाय ने सत्र 2016 - 17 से अपना कामकाज शुरू कर दिया है । अच्छी बुनियादी सुविधाओं, उल्लेखनीय शिक्षण मानक और संस्थान के पर्यावरण के अनुकूल वातावरण के कारण हर साल छात्रों की संख्या बढ़ रही है जहां उन्हें सर्वांगीण विकास का अवसर मिलता है। वर्तमान में लगभग 850 विद्यार्थी यहां अध्यनरत हैं । - दीवान राजा का आलेख।