IPL 2024 l आईपीएल 2024

101 videos • 2 views • by खबरनामा l Khbarnama चुनावी महासमर के बीच शुक्रवार से देश में फटाफट क्रिकेट का खुमार छाएगा। चेन्नई में शुक्रवार को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र का बिगुल बजेगा। अगले दो महीने तक चलने वाले इस जलसे में 10 टीमें चमचमाती ट्राफी के लिए जोर लगाएंगी। फाइनल मुकाबला 20 मई को खेला जाएगा। लोकसभा चुनाव के कारण आइपीएल के पहले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी, जिसके मुकाबले सात अप्रैल तक खेले जाएंगे। बीसीसीआइ शेष कार्यक्रम जल्द घोषित करेगा। ये दूसरी बार होगा जब लोकसभा चुनाव के साथ आइपीएल का आयोजन भारत में ही होगा।