श्री जंगेश्वर महादेव मन्दिर तकरीबन 800-900 वर्ष पुराना है। इसकी मान्यता यह है कि जो महादेव पर 40 दिन तक जल चढावेगा, उसके सारे मनोरथ पूरे होगें। श्रावण मास व कार्तिक मास में यहाँ बहुत ही लुभावना मेला लगता है। मन्दिर बहुत प्राचीन है और यह मूगल काल से पहले का स्थित है। शिव रात्रि का त्यौहार व शिव-विवाह होता है। मन्दिर की बहुत मान्यताएं हैं व लोगों की बड़ी आस्था इस मन्दिर से जुड़ी हुई है । इन्हीं सब कारणों को ध्यान में रखते ये यूट्यूब चैनल बनाया गया है।