उत्तराखंड भारत का एक ऐसा राज्य है जहां के कण कण में एक अलग ही जहां है...यहां आएंगे, तो पाएंगे स्वर्ग में हैं... यहां के पेड़ पौधे से लेकर कलकल करती नदियां अपने अंदाज में शांति का संदेश देती... उत्तराखंड के सिर पर हिमालय का मुस्कुराता चेहरा, कलकल करती गंगा, यमुना, अलकनंदा, मंदाकिनी जैसी पावन नदियां देखकर गौरवान्वित होता है... इन्हीं नदियों के किनारे बसे केदारनाथ-बद्रीनाथ जैसे पवित्र धाम है... जिनका लाखों साल का गौरवशाली इतिहास है... लेकिन इस इतिहास को संरक्षित रखने का जिम्मा जितना यहां के समाज पर है... उतना ही बड़ा दायित्व यहां की राजनीति और उस राजनीति से निकली सरकार पर है... उत्तराखंड की हर खबर अब आपको उत्तराखंड न्यूज पर मिलेगी... फिर चाहे बात सरकार की हो, सांस्कृतिक इतिहास की हो या फिर देवभूमि की चमत्कार की हो...
9 July 2019